Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - तुम्हारा ख्याल

         ख्याल

अचानक बैठे बैठे , शाम की चाय के साथ,
तुम्हारा ख्याल, कुछ यूं दिल में आया,

उन बारिश की गिरती बूंदों में,
मुझे तुम्हारा खूबसूरत चेहरा नज़र आया,

चाय की चुस्की और गर्मागर्म पकौड़ों की खुशबू में,
 तुम्हारे हाथों का स्वाद, मेरे मुंह में भर आया,

फिर अगले ही पल, किसी ने झटके से मुझे हिलाया,
सामने देखा तो, कोई नही था,

उस वक्त मुझे कुछ समझ में ना आया,
कि क्यों मेरे दिल में, यूं अचानक तुम्हारा ख्याल आया?

शायद तुम्हारा इतनी जल्दी, मेरा साथ छोड़ जाना,
मेरे मन को अभी तक ना संभाल पाया।

बाकी सब हैं यहां, पर तुम नहीं हो,
तुम्हारे जाने के बाद, मैं फिर पूरा ना हो पाया,

शायद इसीलिए, तुम्हारा ख्याल  मुझे आया।।

प्रियंका वर्मा
15/5/22

   22
14 Comments

Neha syed

16-May-2022 04:04 PM

Nice

Reply

Shrishti pandey

16-May-2022 10:46 AM

Nice

Reply

Punam verma

16-May-2022 10:14 AM

Nice

Reply